Main Tera Hi Rahunga

ख़्वाब हैं जो भी तेरे, बहेंगे ना आँसुओं में
ख़्वाब हैं जो भी तेरे, बहेंगे ना आँसुओं में
सँभाले रखूँगा तेरे ख़्वाब

साथ-साथ तेरे यारा, चलूँगा मैं राह बन के
साथ-साथ तेरे यारा, चलूँगा मैं राह बन के
मिलें चाहे काँटे अब १०००

कोई साथ रहे ना रहे, तेरा साथ ना छोड़ूँगा

मैं तेरा ही रहूँगा, मैं तेरा ही रहूँगा
मैं तेरा ही रहूँगा, हो-हो, मैं तेरा ही रहूँगा

सप्त-तारों के जैसे रोशन हो हज़ारों में
दुआ है मेरी दिल से, रहो आसमानों में
Hmm, सप्त-तारों के जैसे रोशन हो हज़ारों में
दुआ है मेरी दिल से, रहो आसमानों में

ख़ुद को खोए बैठा था मैं, तूने आ के पहचाना
बन गए हो तुम तो यारा, मेरे रब का नज़राना
पास आओ, बैठ जाओ, हूँ अधूरा तेरे बिन
तू ही पहचान मेरी है, कुछ भी ना हूँ तेरे बिन

मैं कल था, आज भी हूँ, कभी साथ ना छोड़ूँगा

मैं तेरा ही रहूँगा, मैं तेरा ही रहूँगा
मैं तेरा ही रहूँगा, हो-हो, मैं तेरा ही रहूँगा



Credits
Writer(s): Gaurav Maheshwari
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link