Dharti Gagan Mein Hoti Hai

ਜੈ-ਜੈ ਸ਼ੇਰਾ ਵਾਲੀ ਮਾਂ, ਜੈ-ਜੈ ਮਹਿਰਾ ਵਾਲੀ ਮਾਂ
(ਜੈ-ਜੈ ਜੋਤਾਂ ਵਾਲੀ ਮਾਂ, ਜੈ-ਜੈ ਲਾਟਾਂ ਵਾਲੀ ਮਾਂ)

ਜੈਕਾਰਾ ਸ਼ੇਰਾਵਲੀ ਦਾ (ਬੋਲ, "ਸਾਚੇ ਦਰਬਾਰ ਕੀ ਜੈ")

धरती-गगन में होती है तेरी जय-जयकार
हो मैया, ऊँचे भवन में होती है तेरी जय-जयकार
(हो मैया, धरती-गगन में होती है तेरी जय-जयकार)
(हो मैया, ऊँचे भवन में होती है तेरी जय-जयकार)

दुनिया तेरा नाम जपे
हो, दुनिया तेरा नाम जपे, तुझको पूजे संसार
(हो मैया, धरती-गगन में होती है तेरी जय-जयकार)
(हो मैया, ऊँचे भवन में होती है तेरी जय-जयकार)

सरस्वती, महालक्ष्मी, काली, तीनों की तू प्यारी
गुफ़ा के अंदर तेरा मंदिर, तेरी महिमा न्यारी
शिव की जटा से निकली गंगा, आई शरण तिहारी
आदि शक्ति, आद भवानी, तेरी शेर सवारी

(हे अंबे, हे माँ जगदंबे, करना तू इतना उपकार)
(आए हैं तेरे चरणों में, देना हम को प्यार)

धरती-गगन में होती है तेरी जय-जयकार
ओ मैया, ऊँचे भवन में होती है तेरी जय-जयकार
(ओ मैया, धरती-गगन में होती है तेरी जय-जयकार)
(ओ मैया, ऊँचे भवन में होती है तेरी जय-जयकार)

ब्रह्मा, विष्णु, महेश भी तेरे आगे शीश झुकाएँ
सूरज, चाँद, सितारे तुझसे उजियारा ले जाएँ
देवलोक के देव भी मैया तेरे ही गुण गाएँ
मानव करें जो तेरी भक्ति, भवसागर तर जाएँ

(हे अंबे, हे माँ जगदंबे, करना तू इतना उपकार)
(आए हैं तेरे चरणों में, देना हम को प्यार)

हो मैया, धरती-गगन में होती है तेरी जय-जयकार
हो मैया, ऊँचे भवन में होती है तेरी जय-जयकार
(हो मैया, धरती-गगन में होती है तेरी जय-जयकार)
(हो मैया, ऊँचे भवन में होती है तेरी जय-जयकार)

दुनिया तेरा नाम जपे
हो, दुनिया तेरा नाम जपे, तुझको पूजे संसार
हो मैया, धरती-गगन में होती है तेरी जय-जयकार
हो मैया, ऊँचे भवन में होती है तेरी जय-जयकार



Credits
Writer(s): Nigam Sonu, Anuradha Paudwal, Lyallpuri Naqsh, Surendra Kholi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link