Sonn Pann

सोन पन्न जाने जाना नहि
सोन पन्न जाने जाना नहि

मन मस्ताने चल उड जाये
चल उड़ जाए...
राह बुलाए जाने जाना नहि

सोने पन्न मेकति है सदियो
ये शहर मोहब्बत मेरा हमसफ़र
है केसर रगनो को ओधे है शब्बर

जो मांगे दुआ में मन्नत यही है
सच तो ये है दुनिया जन्नत यही है

है परियो के किस कहि
झिलू को जोड़ो झेलम का पानी

सफर तू बता मुझे चलना किधर है
मुझे तालाब खुद से मिलना इधर है
जो मैगी दुआ में मन्नत यही है
सच तो है दुनिया जन्नत यही है

सोन पन्न जाने जाना नहि
जेन जाना नहीं...
मन मस्ताना चल उड़ जाए

सोन पन्न... जाने जाना नहि
सच तो है दुनिया जन्नत यही है



Credits
Writer(s): Hyder Dar, Sunayana Kachroo
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link