KOo! KOo!

कोयल की कू! कू! में कोई कव्वे की तरफ ना देखे
खुद की गर्माहट में जो दूजे की बरफ ना देखे
पैदा होते ही बाकि अंडों को दबोच दे जो
सोचते हैं होश में वो होश में ही बोलते हैं

कू कू

insta की reels पे नचाने को ना गाने लिखूँ
तूफ़ानी फ़साने लिखूँ

कू कू

फंसा hook में तू
crook मैं
तू खुद को ना जाने
अपना रस्ता खुद बना बे
साले

कू कू

शोहरत के सस्ते Fun में
जिस्मों के उस नंगेपन में डूबों को
डुबाने लिखूँ

कू कू

Degree
बिक्री का जिगरी ना मैं
Matrix / fake shit
Flush में बहाने लिखूँ

कू कू

मैं हूँ

कू कू



Credits
Writer(s): Rahul Gour
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link