Main Chala

कुछ लम्हों को समेटकर
तेरी तस्वीर आँखों में लिए मैं चला

हाँ, मैं चला, ओ, मैं चला
हाँ, मैं चला, oh-ho, हाँ, मैं चला

शहरों से दूर, पहाड़ों के बीच
लहरों से दूर, whoa-oh, झरनों के बीच
हाँ, मैं चला, oh, मैं चला
हाँ, मैं चला, oh-ho, हाँ, मैं चला

Hmm, दिखते हैं जहाँ रातों में तारे मुझे
तेरा चेहरा हर पल यूँ दिखे मुझे
हो, दिखते हैं जहाँ रातों में तारे मुझे
Hmm, तेरा चेहरा हर पल यूँ दिखे मुझे

नज़रों से दूर तू कहीं रहती है
साँसें मेरी मुझ से ये कहती हैं

हाँ, मैं चला, ओ, मैं चला
हाँ, मैं चला, oh-ho, हाँ, मैं चला

शहरों से दूर, पहाड़ों के बीच
लहरों से दूर, whoa-oh, झरनों के बीच
हाँ, मैं चला, oh, मैं चला
हाँ, मैं चला, oh-ho, हाँ, मैं चला



Credits
Writer(s): Arjun Amori
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link