Sach Keh Raha Hai Deewana - Lofi Version

सच कह रहा है दीवाना दिल
दिल ना किसी से लगाना
झूठे हैं यार के वादे सारे
झूठी हैं प्यार की क़समें

मैंने हर लम्हा जिसे चाहा, जिसे पूजा
उसी ने यारों मेरा दिल तोड़ा, तोड़ा
तनहा, तनहा छोड़ा

मौसम, मौसम, था सुहाना बड़ा मौसम, मौसम
मैंने देखा उसे हुआ मैं पागल बस पल-भर में
मौसम, मौसम, था सुहाना बड़ा मौसम, मौसम
मैंने देखा उसे हुआ मैं पागल बस पल-भर में

आके बसी है वो मेरे मन में
उसकी कमी है अब जीवन में
वो दूर है मेरी नज़रों से, क्यूँ उसे मैं चाहूँ?

ओ, सच कह रहा है दीवाना दिल
दिल ना किसी से लगाना
झूठे हैं यार के वादे सारे
झूठी हैं प्यार की क़समें

मैंने हर लम्हा जिसे चाहा, जिसे पूजा
उसी ने यारों मेरा दिल तोड़ा, तोड़ा
तनहा, तनहा छोड़ा

सुंदर, सुंदर, वो हसीना बड़ी सुंदर, सुंदर
मैं तो खोने लगा उसके नशे में, बिन पिए बहका
सुंदर, सुंदर, वो हसीना बड़ी सुंदर, सुंदर
मैं तो खोने लगा उसके नशे में, बिन पिए बहका

एक दिन उसे भूला दूँगा मैं
उसके निशाँ मिटा दूँगा मैं
चाहूँगा ना मैं उस पत्थर को
जा उसे बता दे

मैंने हर लम्हा जिसे चाहा, जिसे पूजा
उसी ने यारों मेरा दिल तोड़ा, तोड़ा
तनहा, तनहा छोड़ा



Credits
Writer(s): Anjaan Sameer, Jayaraj Harris, Naik Soham
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link