Ud Chala (feat. Aekansh Bange & VOTRV)

रात के अंधेरों में
एक अजब सा नूर है
जाने क्या इन हवाओं ने
कुछ कहा ज़रूर है

वो रास्ते सूने पड़े
दिल में हैं बेताबियां
दूर से कोई मुझे
आवाज़ दे

अनकही
सी ख्वाहिशें
संग तेरे
आज़ाद मैं

उड़ चला
मैं परिंदा
यह आसमान
है इब्तिदा

उड़ चला
बनके परिंदा
हवाओं में
मैं उड़ चला

उड़ चला
मैं परिंदा
यह आसमान
है इब्तिदा

उड़ चला
बनके परिंदा
हवाओं में
उड़ चला, उड़ चला

बादलों कि गोद में
रैना का यह काफ़िला
कौन हूं किसे खबर
मैं बेसबब निकल पड़ा

जो आंखे बंद कर लू तो
खुदी से नाता तोड़ दू
क्या जीना है क्या मौत है
मुझे नहीं पता

अनकही
सी ख्वाहिशें
संग तेरे
आज़ाद मैं

उड़ चला
मैं परिंदा
यह आसमान
है इब्तिदा

उड़ चला
बनके परिंदा
हवाओं में
मैं उड़ चला

उड़ चला
मैं परिंदा
यह आसमान
है इब्तिदा

उड़ चला
बनके परिंदा
हवाओं में
उड़ चला, उड़ चला



Credits
Writer(s): Aekansh Bange
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link