Dhaga (Cover)

टूटा जो मन तूने आकर जोड़ा
तेरे हाथों से मैं बना था
तेरा था जो हुआ जब मेरा वो
लगा तेरे बिन अधूरा
दुनिया ये मेरी तुझसे ही थी पूरी
जाना ये लेकिन देर से जाना

धागा ये टूटे ना ये धागा
बरसों की यादों का ये धागा
धागा ये टूटे ना ये धागा
नाज़ुक से वादों का ये धागा

हौले से सिरहाने में रखकर ये यादें
मेरे मन की झोली में छोड़कर ये यादें
आँखों से ओझल होना जाना तू, ओ, साथी
ओढ़ता सा बादल खो ना जाना



Credits
Writer(s): Divya Mishra, Nilotpal Bora
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link