Dil Ka Nazranaa

Sameera, Sameera
Sameera, Sameera

एक बार I love you कह दे, मेरी जानाँ
हाँ, लेके नाम तेरा, मर जाएगा ये दीवाना
ये है गुज़ारिश, दे-दे दिल का नज़राना
तू मुस्कुरा के देख ले, अब ना तड़पाना

आ, पास-पास, हाँ, ख़ास-ख़ास
मेरे दिल की बात तू सुन ले
कुछ बोल-बोल, लब खोल-खोल
महबूब, मुझे चुन ले

ना ग़ुस्सा कर, ਓ, ਕੁੜੀਏ
ओ, जादू वाली पुड़िए
मैं तेरा हूँ दीवाना
नच मेरे संग, ओ, मेरी बलिए

Sameera, Sameera

(ਮਾਹੀਆਂ ਵੇ, ਮਾਹੀਆਂ)
(ਮਾਹੀਆਂ ਵੇ, ਮਾਹੀਆਂ)
(ਮਾਹੀਆਂ, yeah, ਮਾਹੀਆਂ)
(ਮਾਹੀਆਂ ਵੇ, ਮਾਹੀਆਂ)

लो प्यार-प्यार, यार-यार
करले आँखें चार एक बार
करले मुझपे तू दिल निसार करले
I love you

यूँ तोड़-तोड़ ना सनम दिल मेरा
दिल मेरा जोड़-जोड़ हमसे आँखें ज़रा
बोल भी दे, ओ, जान-ए-अदा
One, four, three

मरना तेरे, हाँ, घर के सामने मर जाऊँगा मैं
तेरा नाम, सनम, बदनाम बड़ा ही कर जाऊँगा मैं
जीना है अब मुश्किल, बिन तेरे, सनम, hey!

Check him out, he's macho
He's cool enough to be a honcho
Take a look at him, you'll go freako
We're telling you this, girl, you go

Sameera, Sameera

जान-जान, मान-मान कहना
होके मेरी दिलरुबा तू रहना
दिन जुदाई के अब ना सहना
आ भी जा

हाल-हाल सुन ले हाल, जानम
देख-देख, है हसीन मौसम
ऐसे में कहीं झूमे-गाएँ, जान-ए-जाँ

मैं चूम रहा हूँ बस सुबह-शाम बस नाम तेरा लिख के
छाई है तेरे प्यार की वो बेख़ुदी सी मुझपे
महका दे मेरी साँसें, आ, मेरे हम-दम, हो!

Sing a song for him, baby
And ding-dong his heart, aye
He'll die for you, don't say no
We're telling you this, girl, you go

Sameera, Sameera



Credits
Writer(s): Lesle Lewis, Kotwal Mehboob Alam
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link