Khoya Paaya

आँखों में जो पानी सा है, धीरे-धीरे बह जाएगा
जिसके पीछे भागा था तू, तेरे पीछे रह जाएगा

खोया-पाया तूने है क्या, अब तू काहे गिनती करे?
जीना था जब, जिया नहीं, अब जीने की विनती करे
खोया-पाया तूने है क्या, अब तू काहे गिनती करे?
जीना था जब, जिया नहीं, अब जीने की विनती करे

जीवन फिर से मिलना नहीं, जी ले, जी ले, जी ले अभी
जीवन फिर से मिलना नहीं, जी ले, जी ले, जी ले अभी
ये ज़िंदगी बारिश की है झड़ी, क़तरा-क़तरा पी ले अभी
जीवन फिर से मिलना नहीं, जी ले, जी ले, जी ले अभी

सीखें जो भी भूला था तू, जाते-जाते दोहराएगा
बंदे, तेरा सारा अहम् तेरे आगे ढह जाएगा

खोया-पाया तूने है क्या, अब तू काहे गिनती करे?
जीना था जब, जिया नहीं, अब जीने की विनती करे
खोया-पाया तूने है क्या, अब तू काहे गिनती करे?
जीना था जब, जिया नहीं, अब जीने की विनती करे

जीवन फिर से मिलना नहीं, जी ले, जी ले, जी ले अभी
जीवन फिर से मिलना नहीं, जी ले, जी ले, जी ले अभी
जीवन फिर से मिलना नहीं, जी ले, जी ले, जी ले अभी...

असतो मा सद्गमय, तमसो मा ज्योतिर्गमय
असतो मा सद्गमय, मृत्योर्मामृतं गमय
मृत्योर्मामृतं गमय, मृत्योर्मामृतं गमय



Credits
Writer(s): Raj Gaazipuri, Rajneesh Chaubey
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link