Phuljhadi

के बेरा नी कित जावेगी के मारवावेगी तू,
अंख्या ते चले दुनाली पंगे करवावेगी तू
के बेरा नी कित जावेगी के मारवावेगी तू,
अंख्या ते चले दुनाली पंगे करवावेगी तू
तेरी जो बात मैं मानू सारे तेरे राज मैं जानू
घूमे तू लेके सहेली दिल के हालात मैं जानू
यार तेरा बोम्ब पटाका तू है फूलझड़ी
यार तेरा बोम्ब पटाका तू है फूलझड़ी
इस तपती लड़की का कोई इलाज करो,
चाहे काल करो या आज करो
जो करना है तुम्हें वो जल्दी करो,
सोचो समझो या इसके नाम कोई ताज करो,
क्यूंकी ये Born Fire है, माना ये अस्त सायर है,
पर ये तो सोच से परे की चीज है,
रब तुम ही इसपे राज करो,
के बेरा, के बेरा, फूलझड़ी या किते जल जा,
कहीं भीड़ भाड़ में न राल जा,
न काला सूट तू चाल पहन के
कोई गले तेरे ना घल जा
यार तेरा बोम्ब पटाका तू है फूलझड़ी
यार तेरा बोम्ब पटाका तू है फूलझड़ी
मेरे चस्मो में Wide Angle वाले Lense,
तेरी चलती कमरिया कर्री Dance,
क्यू न बात करें Enhanse,
If You Understand,
Then Give Me Change,
So, क्या सोचा मुझको बताओ,
जल्दी से कुछ फरमाओ,
मुझसे अब Wait नी होरा,
Mummy, Daddy से बात कराओ
झट-पट, नट-खट
Call करे मुझे घर पे बुलाये,
प्यार से सपनों को करे Destroy,
कैसे बताऊं अब दिल के क्या हाल,
मुझे कहती है Cool खुद आग लगाये
घर की छत पे चढ़ के बोली,
ये लो रंग मेरे संग खेलो होली,
आस पास सब देख रे लड़के,
ढकले बदन चलवाएगी गोली
यार तेरा बोम्ब पटाका तू है फूलझड़ी
यार तेरा बोम्ब पटाका तू है फूलझड़ी
जब से तन्ने देखा इस दिल में बसा चेहरा,
तू रहती मेरे दिल में कइयों के जाखम गेहरा
समझ यो दिल ना मेरा जबकी इसने सब बेरा,
तेरी खात्तर Fire चलें से
फिर भी Tension कोनी लेरा
यार तेरा बोम्ब पटाका तू है फूलझड़ी
वेलियंट अस्त (Valiant Ast)
छोरा तोमर का



Credits
Writer(s): Ajeet Singh Tomar, Valiant Ast
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link