Rehne Lage Tum Dil Mein

मेरी रूह की दहलीज़ पर तेरा नाम हर एक जगह है
मुझे है ख़बर, मेरे हमसफ़र, मेरे लिए तू बना है
मेरे दिल को तू लेता है छू, जितनी दफ़ा भी मिला है
मेरे प्यार की तू ज़िंदगी, मुझे सिर्फ़ इतना पता है

कुछ दिन से रहने लगे हो तुम धड़कन में आकर

रहने लगे तुम दिल में, क़सम से, छीन के हमको ले गए हम से
पूछ लो चाहे जिस मौसम से तुम, यारा
हो, रहने लगे तुम दिल में, क़सम से, छीन के हमको ले गए हम से
पूछ लो चाहे जिस मौसम से तुम, यारा

मिलते ही तुझसे पहली दफ़ा में नींदें भी गुम हुई ज़िंदगी से
डूबा हूँ मैं तेरी आशिक़ी में बेहाल खुद को बना के
आदत तेरी मुझको यूँ लगी है, पागल सा ढूँढूँ तुझे हर गली में
दिल मुस्कुराता है ये खुशी से, दीदार तेरा जो पाए

तेरे लिए है मशवरा, जा, तू कहीं और जा
१०० दर्द हैं इश्क़ में, ना तू मेरे पास आ

बेचैनी बढ़ जाती है पास तुम्हारे आकर

रहने लगे तुम दिल में, क़सम से, छीन के हमको ले गए हम से
पूछ लो चाहे जिस मौसम से तुम, यारा
हो, रहने लगे तुम दिल में, क़सम से, छीन के हमको ले गए हम से
पूछ लो चाहे जिस मौसम से तुम, यारा



Credits
Writer(s): Arafat Mehmood, Shabir, Nayeem
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link