Maa Sherawali (From "Satyameva Jayate 2")

ਜਯ ਕਾਰਾ ਸ਼ੇਰਾਵਾਲੀ ਦਾ ਬੋਲ ਸਾਚੇ ਦਰਬਾਰ ਕੀ (ਜਯ)

त्रिशूल पे तेरे धरती थमीं है
मैया ऋणी है ये दुनिया तेरी
धूँ-धूँ जले बस्तियाँ पाप की माँ
ज्वाला सी दहकी जो बिंदिया तेरी

ज़ालिम अगर शक्तिशाली हैं तो क्या?
सच तोड़ देता है फ़ौलाद को
मैया जो दो-दो जने शेर तूने
वो चीर डालेंगे अपराध को
वो चीर डालेंगे अपराध को

(ओ, माँ शेरोंवाली, ओ, माँ शक्तिशाली)
माँ, मेरी माँ से मिला दे मुझे
ममता का मैं वास्ता दूँ तुझे
दर से ना तेरे जाऊँगा ख़ाली

(माँ शेरोंवाली, ओ, माँ शेरोंवाली)
(माँ शेरोंवाली, ओ, माँ शेरोंवाली)
(ओ, माँ शेरोंवाली, ओ, माँ शक्तिशाली)

विकराल लीला मैया दिखा दे
ले मुंडमाला श्रंगार कर तू
झर-झर बहा दे नदिया लहू की
महिषा सुरों का संघार कर तू

विकराल लीला मैया दिखा दे
ले मुंडमाला श्रंगार कर तू
झर-झर बहादे नदिया लहू की
महिषा सुरों का संघार कर तू
तेरे नाम को प्रणाम है, कृपा कर दे माँ

(ओ, माँ शेरोंवाली, ओ, माँ शक्तिशाली)
माँ, मेरी माँ से मिला दे मुझे
ममता का मैं वास्ता दूँ तुझे
दर से ना तेरे जाऊँगा ख़ाली

(माँ शेरोंवाली, ओ, माँ शेरोंवाली)
(माँ शेरोंवाली, ओ, माँ शेरोंवाली)
(ओ, माँ शेरोंवाली, ओ, माँ शक्तिशाली)

(शेरावाली, मेहरावाली, ज्योतावाली, लाटावली)
(भक्तों की तू कर रखवाली)
(दुष्टों को तू मार-मार)
(दुष्टों को मार माँ, कर दे प्रहार माँ)
(भक्तों को तार माँ, सुन ले पुकार)

(तेरी धरती प्यासी-भूखी, बरसा दे तू धार लहू की)
(न्याय कटरी अन्याय की गर्दन पे वार)
(बन जा काली, क्रोध में आजा, तू आसुरों को चीर के खा जा)
(जलाधरा के पहाड़ पे जाके दुष्टों मार)
(दुष्टों मार माँ, दुष्टों मार)
(कर दे हुंकार, मैया, दुष्टों मार)

(ओ, माँ शेरोंवाली, ओ, माँ शक्तिशाली)
(ओ, माँ शेरोंवाली, ओ, माँ शक्तिशाली)



Credits
Writer(s): Anu Malik, Dev Kohli
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link