Hum Tere Ho Gaye (From "Before You Die")

ख़्वाब हक़ीक़त जैसे
लगने लगा है ऐसे
मैं कौन था, ये मुझे क्या हुआ?
तुझको बताऊँ कैसे?

हम तेरे, हम तेरे हो गए
बस तेरे ही तेरे हो गए
हम तेरे, हम तेरे हो गए
बस तेरे ही तेरे हो गए

होना था जो वही हुआ
कैसे पता ही नहीं
दिल को सुकूँ तुझसे मिला
तू ही दुआ है मेरी

परवा नहीं, ना कोई है फ़िकर
तुझसे मिला जब से

हम तेरे, हम तेरे हो गए
बस तेरे ही तेरे हो गए
हम तेरे, हम तेरे हो गए
बस तेरे, बस तेरे हो गए



Credits
Writer(s): Raju Singh, Anurag Singh
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link