Ashkon Se Baatein

तुझे याद है? तूने बोला था
"हम अपना बुढ़ापा साथ में देखेंगे"
याद है?
या भूल गई?

आती हैं क्या मेरी यादें तुमको? (तुमको)
हम तो यहाँ मर रहें (मर रहें)
देती हैं क्या मेरी यादें तुमको? (तुमको)
अश्कों से बातें हम कर रहें

करे अश्कों से बातें, क्या खेला तुमने
करे आँखों से बातें (आँखों से बातें)
करे अश्कों से बातें, क्या खेला तुमने
करे आँखों से बातें, क्या पहले हम थे

करे अश्कों से बातें, कैसे ज़ख़म
करे दिल से बातें, अब सब ख़तम
(What? अब सब ख़तम)

मुझे लगा डर, तू चली गई है छोड़ कर
हमसफ़र, तू किसी और सफ़र पर
हमसफ़र तुझे मिले जो ज़िकर कर
एक पैर ज़मीन पर, एक पैर क़बर पर

मेरी भी थोड़ी तो फ़िकर कर (फ़िकर कर)
मारी जो छूरी, लगी दिल पर (दिल पर)
अब भरोसा करें किस पर? (किस पर?)
मेरा भरोसा ले गई तू छीन कर

तू नहीं मेरे साथ, मैं हूँ तेरे साथ पर
ख़ुद ही उठाया फिर पटका ज़मीन पर (फिर पटका ज़मीन पर)
फिर पटका ज़मीन पर (पटका ज़मीन पर)
फिर पटका ज़मीन पर (पटका ज़मीन पर)

कोई ना है मेरा, कैसे मैं जियूँगा?
तेरी बातों की लहरों में मैं रातों को डूबा करूँगा
रस्ता जो भटका मैं, तुझसे ही तो मिला
अब जो तू ना तो कुछ भी ना, फिर से मैं भटका करूँगा

आती हैं क्या मेरी यादें तुमको? (तुमको)
हम तो यहाँ मर रहें (मर रहें)
देती हैं क्या मेरी यादें तुमको? (तुमको)
अश्कों से बातें हम कर रहें (कर रहें)

कभी क़समें देकर खिलाती थी खाना
कभी क़समें...
कभी क़समें देकर खिलाती थी खाना
कभी दुख में रहता तो जानती हँसाना
कभी मुझसे मिलने का ढूँढती बहाना
कभी रहते साथ जैसे रिश्ता पुराना

तेरा आना-जाना चला ख़यालों में, गुम सवालों में
तुम क्या साथ दोगे? सब ख़िलाफ़ होंगे
बस ख़याल होंगे, जो भी सवाल थे
तुम ही जवाब थे, हाँ, पर ये तो अब ख़्वाब हैं
तुम ही जवाब थे, पर ये तो अब ख़्वाब हैं

पर ये तो अब ख़्वाब हैं (ये तो अब ख़्वाब हैं)
पर ये तो अब ख़्वाब हैं (no, yeah, yeah)



Credits
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link