The Villagers

यार गामा ते आएँ हैं
देख तेरे शहर पे छाएँ हैं
बोल पे, शहर तेरा हाले
दिला में कहर मचाएँ हैं

करी ना deal मन्ने
रे, माड़े कामा की
शहर पे धूल खावे
या माटी गामा की

कती ना load मन्ने
लोगा के शाना की
शान से यार तेरा
यारी किसाना की

हो, तख़्तों ताज भुखे ना
यार ने तख़्त हिलाएँ हैं

यार गामा ते आएँ हैं
देख तेरे शहर पे छाएँ हैं
बोल पे, शहर तेरा हाले
दिला में कहर मचाएँ हैं

यार की घैल चाले
काफला car'an का
Down to earth रवे
छोरा ज़मीदारा का

रे, भोला घैल मेरे
करम कलाकारा का
रे, भारत देश मेरा
चाँद-सितारा का

हरियाणा नाम देख चाले
यार ने, यार कमाएँ हैं

यार गामा ते आएँ हैं
देख तेरे शहर पे छाएँ हैं
बोल पे, शहर तेरा हाले
दिला में कहर मचाएँ हैं

भोले ने छोड़ कदे
किसे ते डरता ना
रे, उँगली ठाण आले
काम जमा करदा ना

मर्दा ना रकमा पे
राख्या कदे पर्दा ना
यार सू, मैं यारा का
यारा बिन शर्ता ना

रे sumi- शान दतौली की
Jerry sarsod पे छाएँ हैं

यार गामा ते आएँ हैं
देख तेरे शहर पे छाएँ हैं
बोल पे, शहर तेरा हाले
दिला में कहर मचाएँ हैं

यार गामा ते आएँ हैं
देख तेरे शहर पे छाएँ हैं
बोल पे, शहर तेरा हाले
दिला में कहर मचाएँ हैं

Yeah, shine



Credits
Writer(s): Jerry
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link