Keh Bhi De (feat. Abhijay Sharma)

कह भी दे, कह भी दे
बात जो दिल में है कह भी दे
तन्हा तू, तन्हा मैं
ख़फ़ा तू, ख़फ़ा मैं, सुन तो ले

साथ जो तेरा हो, पास तुम मेरे हो
याद हैं वो बारिशें और वो अधूरी ख़्वाहिशें
तुम हो मेरे सनम
चल तू हर पल मेरे संग, रह तू हरदम मेरे संग
तुम हो मेरे सनम

कह भी दे, कह भी दे
बात जो दिल में है कह भी दे
तन्हा तू, तन्हा मैं
ख़फ़ा तू, ख़फ़ा मैं, सुन तो ले



Credits
Writer(s): Ketan Mohite
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link