Mera Yaar

Baby (oh, my God)

तुमसे मिलना-जुलना भी क्यूँ ग़लत लगता है?
फिर क्यूँ ही तुझको पाने का दिल करता है?
औरों के संग वैसा मुझको नहीं लगता है
आधे से दिल को मेरे तू पूरा करता है

आदतों से मजबूर हूँ
तुम पे क्यूँ मैं चूर-चूर हूँ?
ऐसे कैसे ले गए मेरा दिल?

डूब गई मैं तुझमें, आ के तेरी बातों में
दिल मेरा माने ना, पिया
I see you lookin' at me, छोड़ दे बहाने देना
आजा, बन जा मेरा यार

बड़ा शोर हर ओर है (क्या?)
आ आँखों से बातें करें (uh)
ना डूबी अकेले यहाँ तू
मैं तुझमें भी कहीं डूबा

तन्हा दिल तेरा-मेरा, लम्हा ये तेरा-मेरा
कोई ना हमसे ये ले चुरा
Oh, let's make every night tonight
तेरा हूँ, girl, I know you're mine
जाए ना कहीं ये शाम और रात

डूब गई मैं तुझमें, आ के तेरी बातों में
दिल मेरा माने ना, पिया
I see you lookin' at me, छोड़ दे बहाने देना
आजा, बन जा मेरा यार

सोचे तू जो, मैं वो लगूँ
तेरे आगे मैं I'm losing control क्यूँ?

क्यूँ मैं इतनी मजबूर हूँ?
तुम पे क्यूँ मैं चूर-चूर हूँ?
ऐसे कैसे ले गए मेरा दिल?

दिल का तेरे मैं ही चोर हूँ
तुझ पे मैं भी चूर-चूर हूँ
बन गई है तू ही तो मेरी मंज़िल

डूब गई मैं तुझमें, आ के तेरी बातों में
दिल मेरा माने ना, पिया
I see you lookin' at me, छोड़ दे बहाने देना
आजा, बन जा मेरा यार



Credits
Writer(s): Shloke Lal, Dhvani Bhanushali
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link