Jhoom Baraabar Jhoomm

सच तो यही है कि पीने और पिलाने
से ही अपना गुज़ारा है
हँसते-हँसते अपने दर्द को भूल जाने का
बस यही एक सहारा है

उधर शाम डूबी, इधर जाम आया
उधर शाम डूबी, इधर जाम आया
दीवानों को तो बस यही काम आया
दीवानों को तो बस यही काम आया
दीवानों को तो बस यही काम आया

झूम बराबर झूम, दीवाने, झूम बराबर झूम, दीवाने
झूम बराबर झूम, दीवाने, झूम बराबर झूम
झूम बराबर झूम, दीवाने, झूम बराबर झूम, दीवाने
झूम बराबर झूम, दीवाने, झूम बराबर झूम

झूम बराबर झूम, दीवाने, झूम बराबर झूम, दीवाने
झूम बराबर झूम, दीवाने, झूम बराबर झूम
झूम बराबर झूम, दीवाने, झूम बराबर झूम, दीवाने
झूम बराबर झूम, दीवाने, झूम बराबर झूम

कहाँ है सुराही, कहाँ पैमाना
चलो, शुरू हैं करते हैं पीना-पिलाना
कोई है शिकारी, कोई है निशाना
नज़र को नज़र से है मिलना-मिलाना

आने दे, आने दे, आने दे
आने दे, आने दे मज़ा रे
छाने दे, छाने दे, छाने दे
छाने दे, छाने दे नशा रे

हमें बेख़ुदी में ही आराम आया
दीवानों को तो बस यही काम आया
दीवानों को तो बस यही काम आया
दीवानों को तो बस यही काम आया

झूम बराबर झूम, दीवाने, झूम बराबर झूम, दीवाने
झूम बराबर झूम, दीवाने, झूम बराबर झूम
झूम बराबर झूम, दीवाने, झूम बराबर झूम, दीवाने
झूम बराबर झूम, दीवाने, झूम बराबर झूम

ज़माना बेख़बर है, हमें तो पता है
हमारे ग़मों की यही तो दवा है
हमारा सुकूँ तो हसीं महबूबा है
उसकी मोहब्बत पे ये दिल फ़िदा है

थोड़ी सी, थोड़ी सी, थोड़ी सी
थोड़ी सी मस्ती मिला दे
आँखों से, आँखों से, आँखों से
आँखों से, आँखों से पिला दे

किसी नाज़नीं का जो पैग़ाम आया
दीवानों को तो बस यही काम आया
दीवानों को तो बस यही काम आया
दीवानों को तो बस यही काम आया

झूम बराबर झूम, दीवाने, झूम बराबर झूम, दीवाने
झूम बराबर झूम, दीवाने, झूम बराबर झूम
झूम बराबर झूम, दीवाने, झूम बराबर झूम, दीवाने
झूम बराबर झूम, दीवाने, झूम बराबर झूम

झूम बराबर झूम, दीवाने, झूम बराबर झूम, दीवाने
झूम बराबर झूम, दीवाने, झूम बराबर झूम
झूम बराबर झूम, दीवाने, झूम बराबर झूम, दीवाने
झूम बराबर झूम, दीवाने, झूम बराबर झूम



Credits
Writer(s): Himesh Reshammiya, Sameer Anjaan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link