Laut Aao Na

चल पड़ेंगे साथ तेरे
खुद ही मेरे कदम
बाहें थामे बीत जाये
तेरे संग ये जनम
होंगी फिर से बातें दिल की
लौट आओ न तुम
बाहें थामे बीत जाये
तेरे संग ये जनम

तू जो नहीं मेरे मेहरमा
बिखरा सा है मेरा जहाँ
तू जो नहीं मेरे मेहरमा
बिखरा सा है मेरा जहाँ
लौटा दे मुझको सांसें मेरी
तेरे बिना है जीना सजा
फासलों को अब मिटाकर
एक हो जाये हम
बाहें थामे बीत जाये
तेरे संग ये जनम
राहें ताके मेरी आँखें
कब से ही ऐ सनम
बाहें थामे बीत जाये
तेरे संग ये जनम

चल पड़ेंगे साथ तेरे
खुद ही मेरे कदम
बाहें थामे बीत जाये
तेरे संग ये जनम
होंगी फिर से बातें दिल की
लौट आओ न तुम
बाहें थामे बीत जाये
तेरे संग ये जनम



Credits
Writer(s): Rahul Kokande
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link