Nainon Ka Ye Rona Jaaye Na

नैनों का ये रोना जाए ना, जाए ना, जाए ना
नैनों का ये रोना जाए ना, जाए ना, जाए ना

तेरी यादों की भीगी-भीगी क्यारी है
दिल भारी-भारी है, हारा है दीवाना
इश्क़ हारा है, आशिक़ी भी हारी है
सिलसिला ये जारी है, मर रहा दीवाना

रास भी आए ना, साँस भी जाए ना
नैनों का ये रोना जाए ना, जाए ना, जाए ना

इश्क़ वाले ख़ुदा सारे हमने मनाए थे
तू क्या जाने, क़िस्मतों से तुम्हें छीन लाए थे
तुम हमें प्यारे
हम तुम्हें प्यारे, प्यार में काहे का रूठना?

नैनों का ये रोना जाए ना, जाए ना, जाए ना

तेरी यादों की भीगी-भीगी क्यारी है
दिल भारी-भारी है, हारा है दीवाना
इश्क़ हारा है, आशिक़ी भी हारी है
सिलसिला ये जारी है, मर रहा दीवाना

रास भी आए ना, साँस भी जाए ना
नैनों का ये रोना जाए ना, जाए ना, जाए ना
इश्क़ के दर्दों को इश्क़ ही जाने ना
नैनों का ये रोना जाए ना, जाए ना, जाए ना



Credits
Writer(s): Jeet Gannguli, Manoj Yadav
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link