Zara Zara

ज़रा-ज़रा क्या मुझे हुआ है?
ज़रा-ज़रा लगने लगा है
ज़रा-ज़रा क़ाबू में दिल ना रहा, मुझे प्यार है

ज़रा-ज़रा ख़ामोश लब हैं
ज़रा-ज़रा फिर भी बयाँ है
ज़रा-ज़रा कानों में दिल ने कहा, "मुझे प्यार है"

तू जो मान ले कहना मेरा, मौसम बदल जाएँ
तेरे साथ ही सुबहें मेरी शामों में ढल जाएँ

Hmm, ज़रा-ज़रा क्या मुझे हुआ है?
ज़रा-ज़रा लगने लगा है
ज़रा-ज़रा क़ाबू में दिल ना रहा, मुझे प्यार है

हल्की-हल्की बरसात के ये दिन
तेरे-मेरे शुरुआत के ये दिन

संग तेरे खो के कहीं
तू जो मेरा हो के कहीं रंग मेरे रंग जाए
ऐसे मिलें हम और तुम दुनिया से गुम जाएँ

ज़रा-ज़रा क्या मुझे हुआ है?
ज़रा-ज़रा लगने लगा है
ज़रा-ज़रा क़ाबू में दिल ना रहा, मुझे प्यार है

हाँ, दिल को भी तेरे क़रार है मुझसे
तूने माना, तुझे प्यार है मुझसे

ज़िंदगी हमारी
अब से हुई तुम्हारी हम आज क़सम खाएँ
तू तू ना हो, मैं मैं ना हूँ, हम एक हो जाएँ

ओ, ज़रा-ज़रा क्या मुझे हुआ है?
ज़रा-ज़रा लगने लगा है
ज़रा-ज़रा क़ाबू में दिल ना रहा, मुझे प्यार है

ज़रा-ज़रा ख़ामोश लब हैं
ज़रा-ज़रा फिर भी बयाँ है
ज़रा-ज़रा कानों में दिल ने कहा, "मुझे प्यार है"



Credits
Writer(s): S. Jaykumar, Saaveri Verma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link