Jaago Jaago Bakre

तंदाने-ताने-नाने-नाने, तंदाने-ताने-नाने-नाने
तानाने-तनी-ननी-नाने, तानाने-तनी-नरी-नाने

पत्तियाँ खाती हैं किरणें (पत्तियाँ खाती हैं किरणें)
पत्तियों को खाता है बकरा (पत्तियों को खाता है बकरा)
बकरे को शेर दबोचे (बकरे को शेर दबोचे)
भूख से कोई ना बचे (भूख से कोई ना बचे)

मौत का शेर पे काबू, समय का मौत पे काबू
काली समय को रचे, महा भूख फिर मचे

भागे शिकार जिधर, पीछे दौड़े शिकारी उधर
जीता शिकार, जी लेगा एक दिन
हारा शिकारी तो जीना नामुमकिन

एक जान की भूख मिटाने को
एक जान की मौत ज़रूरी है

Hey, जागो-जागो, बकरे
शेर आया तो कर देगा टुकड़े, हुई!

चेरा है मछली का चारा, दाना है मुर्गी का चारा
हड्डी है कुत्तों का चारा, जीवन है ये इंसानों का चारा

काली की पूजा जो करे, जानवर जो बली चढ़े
लहू से खंजर शुद्ध करें, देवी करे भी तो क्या करे?
यही है दुनिया, क्या करे?

रहना तू होशियार, नहीं तो खाएगा चारा तुझको
जीना है तो भूख बढ़ा के, खा ले तू ख़ुद चारे को, हा

भूख ना देखे भला-बुरा, नीती ना धरम
होगा उसका राज यहाँ पे जिसमें है रे दम

Hey, जागो-जागो, बकरे
शेर आया तो कर देगा टुकड़े, हुई!

माँगे से मिला है किसको? (किसको?)
माँगो तो कहेगा, "खिसको" (खिसको)
उठा-उठा के पटको (पटको)
जो चाहे वो मिलेगा तुझको

लात जो काम करेगा (हा)
भाई भी ना कर पाएगा (हा)
मुक्का जो पाठ पढ़ाए (हा)
बुद्ध तकता रह जाए रे



Credits
Writer(s): Raqueeb Alam, Devi Sri Prasad
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link