Ashutosh Shashank Shekhar

(आशुतोष शशाँक शेखर, चन्द्र मौली चिदम्बरा)

आशुतोष शशाँक शेखर, चन्द्र मौली चिदम्बरा
कोटि-कोटि प्रणाम शम्भु, कोटि नमन, दिगम्बरा
(कोटि-कोटि प्रणाम शम्भु, कोटि नमन, दिगम्बरा)

निर्विकार, ओमकार, अविनाशी, तुम्हीं देवाधि देव
जगत-सर्जक, प्रलय-करता, शिवं, सत्यं, सुंदरा
(भक्तवत्सल, गंगाधर, जय हो, जय हो, शंकरा)

निरंकार स्वरूप, कालेश्वर, महायोगीश्वरा
दयानिधि, दानीश्वर, जय जटाधर, अभयंकरा
(कोटि-कोटि प्रणाम शम्भु, कोटि नमन, दिगम्बरा)

शूल पाणी, त्रिशूल-धारी, औघड़ी, बाघम्बरी
जय महेश, त्रिलोचनाय, विश्वनाथ, विशम्भरा
(विष्णु वल्लभ, हे गिरीश्वर, जय हो, जय हो, शंकरा)

नाथ नागेश्वर, हरो हर पाप शाप, अभिशाप तम
महादेव, महान भोले, सदा शिव-शिव संकरा
(कोटि-कोटि प्रणाम शम्भु, कोटि नमन, दिगम्बरा)

जगत-पति, अनुरकती, भक्ति, सदैव तेरे चरण हो
क्षमा हो अपराध सब, जय-जय जयति, जगदीश्वरा
(जगतव्यापी चंद्रशेखर, जय हो, जय हो, शंकरा)

जनम, जीवन जगत का संताप-ताप मिटे सभी
ॐ नमः शिवाय, मन जपता रहे पञ्चाक्षरा
(कोटि-कोटि प्रणाम शम्भु, कोटि नमन, दिगम्बरा)
(कोटि-कोटि प्रणाम शम्भु, कोटि नमन, दिगम्बरा)

(कोटि नमन, दिगम्बरा) जय हो, जय हो, शंकरा
(कोटि नमन, दिगम्बरा) जय हो, जय हो, शंकरा



Credits
Writer(s): Rohit Kumar Bobby
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link