Ishq Fakeeri

दूरी, कैसी दूरी, कमियाँ देती तेरी
राँझे-हीर जैसी कहानी तेरी-मेरी

Mmm, तू ही मेरा आब-ओ-दाना
दिल का मेरे तू ठिकाना
साथ तेरे मैं सफ़र कर लूँ

इश्क़ फ़कीरी एक तू ही
मुझमें ज़रूरी एक तू ही
मैं एक मलंगा, हूँ बे-ठिकाना
महरम है मेरा एक तू ही

(इश्क़ फ़कीरी तू ही)
(मुझमें ज़रूरी तू ही)
(इश्क़ फ़कीरी तू ही)
(मुझमें ज़रूरी तू ही)

(इश्क़ फ़कीरी तू ही) इश्क़ फ़कीरी तू ही
(मुझमें ज़रूरी तू ही) मुझमें ज़रूरी तू ही
(इश्क़ फ़कीरी तू ही) इश्क़ फ़कीरी तू ही
(मुझमें ज़रूरी तू ही)

तू दुआ, तू यक़ीं, तू मेरा धरम
तू ही है मेरे इश्क़ का भरम
ज़ीस्त की राह में तू मेरा मरहम
दौर-ए-सफ़र में है तेरा करम

तू ही मेरा आब-ओ-दाना
दिल का मेरे तू ठिकाना
साथ तेरे मैं सफ़र कर लूँ

इश्क़ फ़कीरी एक तू ही
मुझमें ज़रूरी एक तू ही
मैं एक मलंगा, हूँ बे-ठिकाना
महरम है मेरा एक तू ही

(फ़कीरी एक तू ही)
(ज़रूरी एक तू ही)
(मलंगा, बे-ठिकाना)
(मेरा एक तू ही)



Credits
Writer(s): Ankit Tiwari, Ahmed Shabbir
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link