Wallah Wallah

Face माशा-अल्लाह, तेरा swag सुब्हान-अल्लाह
(अल्लाह, अल्लाह, hmm)
Face माशा-अल्लाह, तेरा swag सुब्हान-अल्लाह
तुझे देख के मेरा दिल ये बोले

वल्लाह-वल्लाह, वल्लाह-वल्लाह
वल्लाह, वल्लाह, वल्लाह
वल्लाह-वल्लाह, वल्लाह-वल्लाह
वल्लाह, वल्लाह, वल्लाह

तेरे एक इशारे पे तोड़ लाऊँ तारे
(तारे, तारे)
हो, तेरे एक इशारे पे तोड़ लाऊँ तारे
ले लूँ मैं तेरी सारी बला

वल्लाह-वल्लाह, वल्लाह-वल्लाह
वल्लाह, वल्लाह, वल्लाह
वल्लाह-वल्लाह, वल्लाह-वल्लाह
वल्लाह, वल्लाह, वल्लाह

बढ़ जाती धड़कनें
देख ले तू कानों को सीने पे मेरे रख के
है नहीं मुझ सा कोई
सच्चा आशिक़ हूँ तेरा, देख ले परख के
(देख ले परख के)

अरे, मिलेगा ना कोई, चाहे ढूँढ ले जग सारा
एक number है मेरी सलाह

वल्लाह, वल्लाह, वल्लाह (वल्लाह)
वल्लाह-वल्लाह (वल्लाह)
हो, वल्लाह, वल्लाह, वल्लाह (वल्लाह)
वल्लाह-वल्लाह

लगता नहीं था मुझे
मिलेगी मुझको कोई हूर तेरे जैसी
बंदा मैं भी बेमिसाल हूँ
पास आ, मुझसे क्यूँ दूर खड़ी ऐसे?
(ऐसे, हाँ-हाँ, ऐसे)

डाले जो नज़र तुझपे, मैं फोड़ दूँ आँखें
(आँखें-आँखें), अरे, फ़ोड़ूँ क्या?
हो, डाले जो नज़र तुझपे, मैं फ़ोड़ दूँ आँखें
अदाओं से यूँ दिल ना जला

वल्लाह, वल्लाह, वल्लाह (वल्लाह)
वल्लाह-वल्लाह (वल्लाह)
हो, वल्लाह, वल्लाह, वल्लाह (वल्लाह)
वल्लाह-वल्लाह

सड़कों पे छपें पर्चे, तेरे हुस्न के बस चर्चे
फ़िर इश्क़ का, हाँ, जाम चला

वल्लाह, वल्लाह, वल्लाह (वल्लाह)
वल्लाह-वल्लाह (वल्लाह)
हो, वल्लाह-वल्लाह, वल्लाह-वल्लाह
वल्लाह-वल्लाह, हाँ



Credits
Writer(s): Ishaan Khan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link