Roi Na - Lo-Fi Version

तेरी गली से घर छोड़ के
दूसरे मोहल्ले में घर ले लिया
सुबह की अज़ान सुनके
नमाज की जगह पे तेरा नाम ले लिया
पर मेरी सुनी ना अल्ला गैर हो गया
और दुनिया का हमसे भी बैर हो गया
हो कहीं तनहा ना रह जाइ वे ...

रोइ न जो याद मेरी आयी वे
खुश रहीं अक्खा न पर (भर) आईं वे
क्या हुआ जो तू मुझसे दूर हो गया?
सपना दोनों का चूरू-चूर हो गया
हो तेरे साथ रहे मेरी परछाई वे ...

रोइ न जो याद मेरी आयी वे
खुश रहीं अक्खा न पर (भर) आईं वे

वैसे तो ख्याल तूने अपना .
मेरे बिना रखना सीखा ही नही .
जब मेरे बिना रहना होगा .
तूने तो वक़्त अभी सोचा ही नही

सहारा कोई दे तो अहसान न लेना
दुःख पूछे जो कोई मेरा नाम न लेना
हो अब जीते जी मैं न मर जाऊं वे ...

रोइ न जो याद मेरी आयी वे
खुश रहीं अक्खा न पर (भर) आईं वे
क्या हुआ जो तू मुझसे दूर हो गया?
सपना दोनों का चूरू-चूर हो गया
हो तेरे साथ रहे मेरी परछाई वे ...



Credits
Writer(s): Ninja
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link