Safar Mera Humsafar

सफ़र मेरा, हमसफ़र, तेरे बिना बे-ख़बर
इस ज़िंदगी का, मेरी ज़िंदगी का
लागी तुझसे लगन, मैं हो गया मगन
तेरी आशिक़ी का, दीवानगी का

सफ़र मेरा, हमसफ़र, तेरे बिना बे-ख़बर
इस ज़िंदगी का, मेरी ज़िंदगी का

याद करके तुम्हें मैं जीता हूँ
साँसों में तुम्हें महसूस करता हूँ
ओ, सनम, ओ, सनम

मौत ना आए
तेरे बिना ना जिया जाए
ओ, सनम, ओ, सनम

तू ही बता, मैं क्या करूँ? मैं क्या करूँ?
इस ज़िंदगी का, मेरी ज़िंदगी का

सफ़र मेरा, हमसफ़र, तेरे बिना बे-ख़बर
इस ज़िंदगी का, मेरी ज़िंदगी का
लागी तुझसे लगन, मैं हो गया मगन
तेरी आशिक़ी का, दीवानगी का

सफ़र मेरा, हमसफ़र, तेरे बिना बे-ख़बर
इस ज़िंदगी का, मेरी ज़िंदगी का



Credits
Writer(s): Mahesh Choyal Yogesh Prajapati
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link