Mahakal

तू रच ले कोई रंजिश, या बुन ले कोई जाल
मेरा बाल भी नी बाँका कर पाएगा पूरी साल
मेरे साथ में हैं, देख, कालों के काल
मेरी क्या ही है औक़ात, महाकाल का हूँ लाल

मेरा काल क्या बिगाड़े, मेरे साथ महाकाल
देख, सावन में मचे मेरे भोले का भौकाल (भोले का भौकाल)

महाकाल, महाकाल, मेरे साथ महाकाल
महाकाल, महाकाल, मेरे साथ महाकाल
सारी दुनिया में है मच रहा मेरे भोले का भौकाल
महाकाल, महाकाल, मेरे साथ महाकाल (साथ महाकाल)

महाकाल नाम काफ़ी, बाबा सबको देते माफ़ी
पर जी से चलती दुनिया तेरी, कब पलट दे राशि
लोग करते-फ़िरते fashion, बाबा भस्म लगाते काफ़ी
बिना कालों के काल के ये दुनिया पड़ रही आधी

दीवाने चारों ओर हैं, नाम का शोर है
नाम की इनकी, देखो, चल रही भोर आँधी

महाकाल, महाकाल, महाकाल, महाकाल
ॐ नमः शिवाय, शंभु, ॐ नमः शिवाय

महाकाल, महाकाल, मेरे साथ महाकाल
महाकाल, महाकाल, मेरे साथ महाकाल
सारी दुनिया में है मच रहा मेरे भोले का भौकाल
महाकाल, महाकाल, मेरे साथ महाकाल (साथ महाकाल)

हाँ, रावण पूरी धरती, कोई धरती पे बोझ नहीं
मैं लंकापति रावण, मुझे मौत का भी ख़ौफ़ नहीं
इस दुनिया में हरा दे मुझे, ऐसी कोई फ़ौज नहीं
मैं भक्त महाकाल का, कोई फालतू की load नहीं

एक पत्ता भी हिलेगा, उसमें सारा role भोले का
एक दम मारा खींच के तो "ॐ-ॐ," बोलेगा
"ॐ-ॐ," बोलेगा, जी, "ॐ-ॐ," बोलेगा
"ॐ-ॐ," बोलेगा, जी, "शंभु-ॐ," बोलेगा

ॐ नमः शिवाय, शंभू, ॐ नमः शिवाय
महाकाल, महाकाल, महाकाल, महाकाल

महाकाल, महाकाल, मेरे साथ महाकाल
महाकाल, महाकाल, मेरे साथ महाकाल
सारी दुनिया में है मच रहा मेरे भोले का भौकाल
महाकाल, महाकाल, मेरे साथ महाकाल (साथ महाकाल)



Credits
Writer(s): Siddharth Sharma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link