Pyar Hai Tumse

बातें तेरी क्यूँ अच्छी लगें?
सुनता रहूँ, समझता रहूँ
हँसती रहो ऐसे ही तुम
मैं तुम में कहीं उलझता रहूँ

ये असर है कि बला है?
दिल किस तरफ़ चल पड़ा है?
कोई ख़ता तो नहीं हो गई हमसे?

हाँ, शायद मुझे प्यार है तुमसे
हाँ, शायद बेशुमार है तुमसे

मैंने सजदे किए १०० बार, हो, यारा
तेरा प्यार है पाया ये दुआओं से
मानी सारी रज़ा, जो पूरी हुई दुआ
तो तुझे यार बसाया है निगाहों में

कोई ख़ौफ़ नहीं है, तेरा साथ मिला है
तेरा साया मेरे जिस्म के साथ चला है
मैंने दिल में छुपा के तुझे रख जो लिया है
ना हो मुझसे जुदा तू, यही रब से दुआ है

हाँ, शायद मुझे प्यार है तुमसे
हाँ, शायद बेशुमार है तुमसे

ख़ुद से ही बातें तेरी, पढ़ता हूँ आँखें तेरी
ना जाने आजकल मैं रहता हूँ खोया क्यूँ
कोई भी जवाब मेरा, होता है सवाल तेरा
रखूँ मैं ध्यान ख़ुद का, बनता-सँवरता हूँ

मुझे अच्छा सब लग रहा है
ना कोई भी अब बुरा है
ये क्या हो गया है मुझको क़सम से

हाँ, शायद मुझे प्यार है तुमसे
हाँ, शायद बेशुमार है तुमसे
(बेशुमार है तुमसे)

मैंने सजदे किए १०० बार, हो, यारा
तेरा प्यार है पाया ये दुआओं से
मानी सारी रज़ा, जो पूरी हुई दुआ
तो तुझे यार बसाया है निगाहों में

कोई ख़ौफ़ नहीं है, तेरा साथ मिला है
तेरा साया मेरे जिस्म के साथ चला है
मैंने दिल में छुपा के तुझे रख जो लिया है
ना हो मुझसे जुदा तू, यही रब से दुआ है



Credits
Writer(s): Imran Raza, Shamsul Hasan Shams
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link