Tham Sa Gaya

थम सा गया ये लम्हा
थाम लिया जब हाथ मेरा तूने
तू मिल गया, ये जहाँ मिल गया
और ना माँगी कोई दुआ मैंने

हालात ये बहकने लगे हैं
जज़्बात ये महकने लगे हैं मेरे

मेरे लिए तू ही था, हमनवा
चाहा तुझे, तू मिल गया
अब ना रुकेगा कारवाँ ज़िंदगी का
चलते रहेंगे यूँ सदा

मेरी जान-ए-दिल, ये साँस तेरे हवाले है
मैंने रात-दिन किए हैं तेरे नाम

लम्हात ये सँवरने लगे हैं
जज़्बात ये बहकने लगे हैं मेरे



Credits
Writer(s): Shreyas Joshi, Abhas Joshi, Ravindra Kumar Joshi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link