Bheega Bheega

भीगा-भीगा बादल तू (बादल तू, बादल तू)
भीगा-भीगा बादल तू, मैं गरजता शोर
धीमा-धीमा सावन तू, मैं खिलखिलाता मोर

हाँ, जहाँ तुम नज़र आओगे
मैं वहाँ ठहरता जाऊँगा
जिन ख़यालों में तुम आओगे
मैं उन्हें गुनगुना जाऊँगा

महका-महका फूल है तू, मैं भँवर सा उड़ूँ

महका-महका फूल है तू, मैं भँवर सा उड़ूँ
गहरा-गहरा दरिया तू, मैं नदी सा मिलूँ
मैं नदी सा मिलूँ

निकला-निकला चाँद है तू...
निकला-निकला चाँद है तू, मैं चहकता चकोर
पूरी-पूरी नींद है तू, मैं ओझकती भोर

हाँ, जहाँ तुम नज़र आओगे
मैं वहाँ ठहरता जाऊँगा
जिन ख़यालों में तुम आओगे
मैं उन्हें गुनगुना जाऊँगा



Credits
Writer(s): Shivam Sengupta, Anuj Danait
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link