Sajna Door

Dreaming, wishing, flying
All of my ways to you
'Cause falling in love
Is all that we need to do

Laying, watching the falling
Stars that shine for you
'Cause falling in love
Is all that we need to do

सजना दूर तेरियाँ रावाँ
तक्कन वे मेरियाँ बावाँ
मन विच तू रेहंदा
क्यूँ कुछ नई कहंदा
सुख दा सा मेरा तेरियाँ सावाँ
चलदा नै जोर वी मेरा
तेरी रूह मेरा डेरा
हुन कुछ नै सहना
तेरे बिन नै रहना
आके कर जा तू अपनियाँ छावाँ

बैठे होंगे नदियाँ किनारे
भूल के दुनिया हो के गुम
आये हूँ में तेरे सहारे
तुम में में हूँ, मुझ में तुम
इक चंदा और इक तारा
साथ ये मेरा तुम्हारा
बाहों में सो के
बस तेरी हो के
इश्क ही में हो अपना गुज़ारा
तेरा नाम मेरी इबादत
करना तू मेरी हिफाज़त
जग सारा छूटे पर
तू नहीं रूठे मुझ से
ये है मेरी छोटी सी चाहत

Dreaming, wishing, flying
All of my ways to you
'Cause falling in love
Is all that we need to do

अदी अदी राती तेरियाँ यादॉ
औंदिया ने लगदा नै दिल मेरा



Credits
Writer(s): Ali Zafar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link