Ghar Aao Na

बूँदें ये बरसे हैं कि घर आओ ना
नैना ये तरसे हैं कि घर आओ ना
तेरी लौ से है रोशन मेरा जहाँ
कैसे जिएँगे हम, समझाओ ना?

बूँदें ये बरसे हैं कि घर आओ ना
घर आओ ना (घर आओ ना...)

घर आओ ना
घर आओ ना
घर आओ ना

बना लो अपना मुझ को, अपनाओ ना
यूँ करो ना जुदा मुझ को, ठुकराओ ना
वैसे भी तुमसे है मेरा जहाँ
कैसे जिएँगे हम, बतलाओ ना?

घर आओ ना
घर आओ ना
घर आओ ना
घर आओ ना

आ, रिमझिम ये सावन कह रहा
"सुन ले पिया, मुझको तू ना रुला इस तरह"
सुन ले पिया, वीरान दिल का आशियाँ
हाए, पूछे है, "आख़िर तू कहाँ?"

घर आओ ना, आओ ना
बूँदें ये बरसे हैं कि घर आओ ना

घर आओ ना

कैसे जिएँ? जिएँ, जिएँ
Hey, eh-yeah, eh-yeah
Oh-oh, eh-yeah, oh-ooh
घर आओ ना



Credits
Writer(s): Sulaiman Sadruddin Merchant, Niranjan Kannan Iyengar, Shradha Pandit
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link