Shyam Chudi Bechne Aaya (Lofi Version)

मनिहारी का भेस बनाया
श्याम चूड़ी बेचने आया
छलिया का भेस बनाया
श्याम चूड़ी बेचने आया

झोली कंधे धरी
जिसमें चूड़ी भरी
हो, झोली कंधे धरी
जिसमें चूड़ी भरी

गलियों में शोर मचाया
श्याम चूड़ी बेचने आया
मनिहारी का भेस बनाया
श्याम चूड़ी बेचने आया

चूड़ी लाल नहीं पहनूँ
चूड़ी हरी नहीं पहनूँ
चूड़ी लाल नहीं पहनूँ
चूड़ी हरी नहीं पहनूँ

मुझे श्याम रंग है भाया
श्याम चूड़ी बेचने आया
मनिहारी का भेस बनाया
श्याम चूड़ी बेचने आया

हो, राधा पहनन लगी
श्याम पहनाने लगे
राधा पहनन लगी
श्याम पहनाने लगे

धीरे से हाथ बढ़ाया
श्याम चूड़ी बेचने आया
मनिहारी का भेस बनाया
श्याम चूड़ी बेचने आया

श्याम चूड़ी बेचने आया
हो, श्याम चूड़ी बेचने आया



Credits
Writer(s): Traditional, Subhash Goyal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link