Teri Jafayien Sanam

Oh tu es mon univers
Ma chérie d'amour

तेरी जफ़ाएँ, सनम, सर आँखों पर
तेरी जफ़ाएँ, सनम, सर आँखों पर

प्यार करते हैं हम, जान-ए-मन
मर भी जाएँ तो होगा ना कम
तुम ना चाहो, ये हक़ है तुम्हें
दिल के हाथों बिक गए हम

उल्फ़त का सिला जो मिले, सर आँखों पर

Tu es tout mon univers
Ma chérie d'amour
Je ne peux vivre sans toi
Ma chérie d'amour

प्यार करते हैं हम, जान-ए-मन
मर भी जाएँ तो होगा ना कम
तुम ना चाहो, ये हक़ है तुम्हें
दिल के हाथों बिक गए हम

उल्फ़त का सिला जो मिले, सर आँखों पर
तेरी जफ़ाएँ, सनम, सर आँखों पर

Je ne peux vivre sans toi
Ma chérie d'amour

Ma chérie, je t'adore
Tu es très jolie, je ne peux vivre sans toi
Mon amour, mon amour

दिल ये मेरा शीशे का मकाँ
दस्तक ना दे ये है तेरा जहाँ
ओ, दिल में तुझे मैं छुपा लूँ कहीं
दुनिया की नज़र गवारा नहीं

अब छुपाए छुपेगा ना क़िस्सा, ये होना ही है बयाँ
सुन ले ऐलान मेरी मोहब्बत का सारा जहाँ

Tu es tout mon univers
Ma chérie d'amour
Je ne peux vivre sans toi
Ma chérie d'amour

प्यार करते हैं हम, जान-ए-मन
मर भी जाएँ तो होगा ना कम
तुम ना चाहो, ये हक़ है तुम्हें
दिल के हाथों बिक गए हम

उल्फ़त का सिला जो मिले, सर आँखों पर
तेरी जफ़ाएँ, सनम, सर आँखों पर

Ma chérie d'amour



Credits
Writer(s): Shreyas Joshi, Abhas Joshi, Ravindra Kumar Joshi, Hrishi Girdhar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link