Beqaraar (From "Looop Lapeta")

बेक़रार, ये मेरा दिल है
तेरी आँखों का ये बिस्मिल है
आग है भीगी सी महकी रातों में
ये बहका ख़्वाबों में मेरा जो दिल है

बेक़रार, ये मेरा दिल है
तेरी आँखों का ये बिस्मिल है
आग है भीगी सी महकी रातों में
ये बहका ख़्वाबों में मेरा जो दिल है

इंतज़ार, ये मेरा दिल है
तू आ जाए तो यहाँ महफ़िल है
आग है भीगी सी महकी रातों में
ये बहका ख़्वाबों में मेरा जो दिल है

पहला-पहला प्यार है ये, पहली बौछार
भीग ले, दिलदार
नयी-नयी सी अर्ज़ी, नया है इज़हार
सुन ले, मेरे यार

आग है भीगी सी महकी रातों में
ये बहका ख़्वाबों में मेरा जो दिल है

बेक़रार (बेक़रार), ये मेरा दिल है (ये मेरा दिल है)
तेरी आँखों का (तेरी आँखों का), ये बिस्मिल है
आग है भीगी सी महकी रातों में
ये बहका ख़्वाबों में मेरा जो दिल है



Credits
Writer(s): Santanu Ghatak
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link