Meri Zindaggi Mein Aa

तेरी आशिक़ी का लम्हा फिर से जीना है
तेरी मोहब्बत का जाम दोबारा पीना है

मुझे दोबारा छोड़ जाने के लिए
इश्क़ में दिल मेरा तोड़ने के लिए सही
फिर से एक बार मेरी ज़िंदगी
मेरी ज़िंदगी में आ, मेरी ज़िंदगी में आ

मुझे दोबारा छोड़ जाने के लिए
इश्क़ में दिल मेरा तोड़ने के लिए सही
फिर से एक बार मेरी ज़िंदगी
मेरी ज़िंदगी में आ, मेरी ज़िंदगी में आ

तेरी शफ़क़त में रहता हूँ, तेरी याद में जीता हूँ
रात-भर में मैं चाह कर तेरे नाम से पीता हूँ
तेरी शफ़क़त में रहता हूँ, तेरी याद में जीता हूँ
रात-भर में मैं चाह कर तेरे नाम से पीता हूँ

मुझे दोबारा छोड़ जाने के लिए
इश्क़ में दिल मेरा तोड़ने के लिए सही
फिर से एक बार मेरी ज़िंदगी
मेरी ज़िंदगी में आ, मेरी ज़िंदगी में आ

मुझे दोबारा छोड़ जाने के लिए
इश्क़ में दिल मेरा तोड़ने के लिए सही
फिर से एक बार मेरी ज़िंदगी
मेरी ज़िंदगी में आ, मेरी ज़िंदगी में आ

सबको छोड़ के तू आजा, तुझको वास्ता है मेरा
तू ही मंज़िल है मेरी, तू ही रास्ता है मेरा
सबको छोड़ के तू आजा, तुझको वास्ता है मेरा
तू ही मंज़िल है मेरी, तू ही रास्ता है मेरा

मुझे दोबारा छोड़ जाने के लिए
इश्क़ में दिल मेरा तोड़ने के लिए सही
फिर से एक बार मेरी ज़िंदगी
मेरी ज़िंदगी में आ, मेरी ज़िंदगी में आ

मुझे दोबारा छोड़ जाने के लिए
इश्क़ में दिल मेरा तोड़ने के लिए सही
फिर से एक बार मेरी ज़िंदगी
मेरी ज़िंदगी में आ, मेरी ज़िंदगी में आ



Credits
Writer(s): Himesh Reshammiya
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link