Thodi Dair

मुझको पास अपने थोड़ी देर रहने तो दो
मुझको पास अपने थोड़ी देर रहने तो दो

ये जाने की ज़िद को किनारे पे रख दो
अभी तो ये शुरूआत है
अभी तो ये बादल हैं आए यहाँ पे
बड़ी दूर बरसात है

ये जाने की ज़िद को किनारे पे रख दो
अभी तो ये शुरूआत है
अभी तो ये बादल हैं आए यहाँ पे
बड़ी दूर बरसात है

अभी ठीक से तुमको देखा नहीं है
ठहर जाओ ना तुम यहीं

मुझको दिल की बातें थोड़ी और कहने तो दो
मुझको पास अपने थोड़ी देर रहने तो दो

सुना था ये हमने कि चाहत के क़िस्से
रुला कर के रख देते हैं
अगर सच हैं ये तो मोहब्बत में तेरी
चलो, हम भी रो देते हैं

सुना था ये हमने कि चाहत के क़िस्से
रुला कर के रख देते हैं
अगर सच हैं ये तो मोहब्बत में तेरी
चलो, हम भी रो देते हैं

जहाँ तक कहोगे, वहाँ तक चलूँगा
मगर याद रखना, मैं जी ना सकूँगा
अगर छोड़ दोगे कहीं

मेरे आसमाँ पे तेरा और मेरा नाम हो
डूबी तेरे रंग में हमारी हर एक शाम हो

(हमारी हर एक शाम हो)
(हमारी हर एक शाम हो)



Credits
Writer(s): Ami Mishra, Rashmi Virag
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link