Tere Dard Mein

मौला, मौला, मौला रे

ਦਿਲ-ਜਾਣੀਆ
ਦਿਲ-ਜਾਣੀਆ, ਬੇਈਮਾਣੀਆਂ
ਤੂੰ ਨੇ ਮੇਰੀ ਕਦਰ ਨਾ ਜਾਣੀਆਂ
ਦਿਲ-ਜਾਣੀਆ, ਬੇਈਮਾਣੀਆਂ
ਤੂੰ ਨੇ ਮੇਰੀ ਕਦਰ ਨਾ ਜਾਣੀਆਂ

तेरे दर्द में मैं मर जाऊँ
तेरे ग़म को ख़ुशी कर जाऊँ
चाहत के नमाज़ों का सावन
इन आँखों के सज्दों से बरसाऊँ

ज़िकर तेरा क़ज़ा ही ना हो
मुझ को मेरा पता ही ना हो
ज़िकर तेरा क़ज़ा ही ना हो
मुझ को मेरा पता ही ना हो

मुझ को, मेरे ख़ुदा, होने ना दे जुदा
मुझ को, मेरे ख़ुदा, होने ना दे जुदा
मैं दीवाना तेरा, ये तो है तय-शुदा
खोया रहूँ, मैं मिलूँ ही ना ख़ुद को
शायद ऐसे ही पा लूँ मैं तुझ को
तेरी लगन के सदक़े मैं जाऊँ
रखती है ज़िंदा तड़प यही मुझ को

तेरी मोहब्बत फ़र्ज़ मुझ पे है
मिल के कर अदा, ये क़र्ज़ मुझ पे है
इन आँखों के सज्दों से बरसाऊँ

ज़िकर तेरा क़ज़ा ही ना हो
मुझ को मेरा पता ही ना हो
फिरता रहूँ मैं तलाश में तेरी
तेरा सफ़र ही है मंज़िल मेरी
मरने तलक ना सफ़र ये ख़तम हो
ना मिलने का तसव्वुर कम हो

हर मोड़ पे पाँव के छालों पे
तेरी याद का मरहम हो ख़यालों पे
इन आँखों के सज्दों से बरसाऊँ

ज़िकर तेरा क़ज़ा ही ना हो
मुझ को मेरा पता ही ना हो
ज़िकर तेरा क़ज़ा ही ना हो
मुझ को मेरा पता ही ना हो

मुझ को, मेरे ख़ुदा, होने ना दे जुदा
मुझ को, मेरे ख़ुदा, होने ना दे जुदा
मैं दीवाना तेरा, ये तो है तय-शुदा

ਯਾਰ ਦੀ ਯਾਰੀ ਮੈਨੂੰ ਮਹਿੰਗੀ ਪੜੀ
ਅਸੀਂ ਜਦ-ਜਦ ਪਿਆਰ ਦਾ ਰੋਗ ਲਗਾਇਆ
ਸਾਡੀ ਆਂਖ ਸੇ ਆਂਸੂ ਬਰਸਾਇਆ



Credits
Writer(s): A M Turaz, Rajusardar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link