Saari Raat Ni Sona - Lofi

नि आज रहने दे सारी रात तेरे आंचल के तले
नी सो जाने दे सारी रात तेरी बाहों में मुझे
नि आज रहने दे सारी रात तेरे आंचल के तले
नी खो जाने दे सारी रात तेरी बाहों में मुझे

इक्वारी तेरी मैनू याद जो आ गई
नि सारी सारी रात ना जावे
अंखियों में कभी तेरी देख लूं हंजू
हाय मेरी भी आंख भर जावे

रखना है तुझे दिल से लगा कर सारी जिंदगी बस अपना बना के
नीं हॉर्स शो लेन दे सारी रात तेरी बातों पर मुझे
रो लेन दे सारी रात दिल के कहने दे मुझे

तेरे हाथ हो बस मेरे हाथों में तेरी अंखे हो बस मेरी आंखों में
ओनली यू बस तुझे सोचो मेरा दिन मेरी रात है तू
अधूरा हूं अधूरा हूं तेरे साथ ही पूरा हो
मेरा हर सपना हर बात में तू मेरा हर जज्बात है तू

नि आज रहने दे सारी रात तेरे आंचल के तले
नी सो जाने दे सारी रात तेरी बाहों में मुझे

नि आज रहने दे सारी रात तेरे आंचल के तले
नी खो जाने दे सारी रात सारी रात

नि आज रहने दे सारी रात तेरे आंचल के तले
नि खो जाने दे सारी रात सारी रात

नि आज रहने दे सारी रात तेरे आंचल के तले
नी सो जाने दे सारी रात तेरी बाहों में मुझे



Credits
Writer(s): Salim Sadruddin Merchant, Sulaiman Sadruddin Merchant, Dilin Nair
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link