Saware (slowed)

पहले क्यूँ ना मिले हम?
तन्हा ही क्यूँ जले हम?
मिल के मुक़म्मल हुए हैं
या थे तन्हा भले हम?
साँवरे, साँवरे, साँवरे

ना हमारा हुआ, ना तुम्हारा हुआ
इश्क़ का ये सितम ना गवारा हुआ
ना हमारा हुआ, ना तुम्हारा हुआ
इश्क़ का ये सितम ना गवारा हुआ

सुन बैरिया, साँवरे
सुन बैरिया, साँवरे

पल-पल गिन के गुज़ारा
मानो क़र्ज़ा उतारा
तुमसे मुनासिब हुआ है
फिर से जीना हमारा
साँवरे, साँवरे, साँवरे

ना हमारा हुआ, ना तुम्हारा हुआ
इश्क़ का ये सितम ना गवारा हुआ
ना हमारा हुआ, ना तुम्हारा हुआ
इश्क़ का ये सितम ना गवारा हुआ

सुन बैरिया, साँवरे
सुन बैरिया, साँवरे

ढलती रात का एक मुसाफ़िर
सुबह अलविदा कह चला
जीते जी तेरा हो सका ना
मर के हक़ अदा कर चला

(ना हमारा हुआ, ना तुम्हारा हुआ)
(इश्क़ का ये सितम ना गवारा हुआ)
(ना हमारा हुआ, ना तुम्हारा हुआ)
(इश्क़ का ये सितम ना गवारा हुआ)

सुन बैरिया, साँवरे
सुन बैरिया, साँवरे



Credits
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link