Aayat

तुझे याद कर लिया है
तुझे याद कर लिया है
आयत की तरह

कायम तू हो गयी है
कायम तू हो गयी है
रिवायत की तरह

तुझे याद कर लिया है

मरने तलक रहेगी
मरने तलक रहेगी
तू आदत की तरह

तुझे याद कर लिया है
ओ, तुझे याद कर लिया है
आयत की तरह

(ये तेरी और मेरी मोहब्बत हयात है)
(हर लम्हा इसमें जीना मुक़द्दर की बात है)

कहती है इश्क़ दुनिया जिसे
(कहती है इश्क़ दुनिया जिसे, मेरी जान-ए-मन)
(इस एक लफ़्ज़ में ही छुपी क़ायनात है)

मेरे दिल की राहतों का तू ज़रिया बन गयी है
तेरे इश्क़ की मेरे दिल में कई ईद मन गयी है
तेरा ज़िक्र हो रहा है...
तेरा ज़िक्र हो रहा है इबादत की तरह

तुझे याद कर लिया है
ओ, तुझे याद कर लिया है
आयात की तरह



Credits
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link