Main Ishq Uska Woh Aashiqui Hai Meri

मैं इश्क़ उसका, वो आशिक़ी है मेरी
मैं इश्क़ उसका, वो आशिक़ी है मेरी
वो लड़की नहीं, ज़िन्दगी है मेरी
वो लड़की नहीं, ज़िन्दगी है मेरी

आँखों में है उसका चेहरा
यादों में है उसका पहरा
मैं हूँ राही, वो है मंज़िल
करना है अब उसको हासिल

इन धड़कनों में बाजे उसकी ही सरगम
वो मेरी जानाँ है, वो मेरी जानम

मैं चैन उसका, वो तिश्नगी है मेरी
मैं चैन उसका, वो तिश्नगी है मेरी
वो लड़की नहीं, ज़िन्दगी है मेरी
वो लड़की नहीं, ज़िन्दगी है...

ख़ुशबू जैसी आए-जाए
कितना दिल को वो तड़पाए
मेरी साँसें, मेरी धड़कन
वो है मेरा दीवानापन

बेताबियों में है वो राहत का मौसम
उसके लिए ही मेरी चाहत का मौसम

मैं होश उसका, वो बेख़ुदी है मेरी
मैं होश उसका, वो बेख़ुदी है मेरी
वो लड़की नहीं, ज़िन्दगी है मेरी
वो लड़की नहीं, ज़िन्दगी है मेरी

वो लड़की नहीं, ज़िन्दगी है मेरी
वो लड़की नहीं, ज़िन्दगी है मेरी



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link