Manzilein

मंज़िलें, रास्ते, सब तेरे वास्ते
तुझसे है हर समाँ
तू कहे तो चले, तू कहे तो रुके
ये ज़मीं, ये जहाँ

तेरी इनायत है, तेरी ये चाहत है
मैं इस क़ाबिल कहाँ

मंज़िलें, रास्ते, सब तेरे वास्ते
तुझसे है हर समाँ

ज़ुल्फ़ें उड़ें तो शाम ढले, पलकें खुलें तो सुबह चले
तन तेरा छू के चलें हवाएँ तो महके समाँ
तेरे लबों से ही रंग बने, काजल से तेरे बनी घटा
दिलरुबा, मेहरबाँ, ओ, जान-ए-जाँ

तू जो मेरे साथ-साथ है
बाँहों में क़ायनात है (माहिया)

मंज़िलें, रास्ते, सब तेरे वास्ते
तुझसे है हर समाँ
तू कहे तो चले, तू कहे तो रुके
ये ज़मीं, ये जहाँ

जिस घड़ी जब तू हँसे, सारी फ़िज़ाएँ जन्नत लगें
रब बसे मेरा तेरी निगाहों में, ओ, जान-ए-जाँ
दिल झुके तेरे सजदे में, ਤੂੰ ਹੀ ਮੇਰੇ ਇਸ਼ਕ ਦਾ ਜਹਾਂ
जिस्म में, रूह में तू है रवाँ

लम्हा वो सबसे ख़ास है
जिस घड़ी तू मेरे पास है, माहिया

मंज़िलें, रास्ते, सब तेरे वास्ते
तुझसे है हर समाँ
तू कहे तो चले, तू कहे तो रुके
ये ज़मीं, ये जहाँ



Credits
Writer(s): Vimal Kashyap, John T Hunt
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link