Raazdaan

झलकी-झलकी हुई आँखों में इंकार जो होता है
तुम मानो या ना मानो वो प्यार होता है
झलकी-झलकी हुई आँखों में इंकार जो होता है
तुम मानो या ना मानो वो प्यार होता है

राज़दाँ आँखें तेरी
बेज़ुबाँ लहजा तेरा, तेरा

रुख़ कोई भी चुन लो, मंज़िल होगी हम तक
अब्र कोई भी चुन लो, होगी मेरी फ़लक
रुख़ कोई भी चुन लो, मंज़िल होगी हम तक
अब्र कोई भी चुन लो, होगी मेरी फ़लक

हमनवाँ बातें तेरी
जावेदाँ इश्क़ तेरा, तेरा

झलकी-झलकी हुई आँखों में इंकार जो होता है
तुम मानो या ना मानो वो प्यार होता है

सरगोशियों में कह दो, या कह दो बे-धड़क
इश्क़ के सीरी लफ़्ज़ों को आने दो मुझ तलक
सरगोशियों में कह दो, या कह दो बे-धड़क
इश्क़ के सीरी लफ़्ज़ों को आने दो मुझ तलक

हमनवाँ बातें तेरी
जावेदाँ इश्क़ तेरा

झलकी-झलकी हुई आँखों में इंकार जो होता है
तुम मानो या ना मानो वो प्यार होता है
झलकी-झलकी हुई आँखों में इंकार जो होता है
तुम मानो या ना मानो वो प्यार होता है

राज़दाँ आँखें तेरी
बेज़ुबाँ लहजा तेरा, तेरा, तेरा



Credits
Writer(s): Abhishek Ray
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link