Apni Yaari

Hmm, कुछ खट्टी, कुछ मीठी है अपनी दोस्ती है
है यादों की मोती, ये अपनी दोस्ती
कुछ खट्टी, कुछ मीठी है अपनी दोस्ती है
है यादों की मोती, ये अपनी दोस्ती

बिन कहे सुन भी लेता है बातें दिल की
यार मेरा समझता है ख़ामोशी मेरी

अपनी यारी तो मोहब्बत से कम नहीं है
मैं तेरे बिना, तू मेरे बिना हमदम नहीं है
अपनी यारी तो मोहब्बत से कम नहीं है
मैं तेरे बिना, तू मेरे बिना हमदम नहीं है

हो, थोड़ा सा बचपना है, थोड़ी सी नादानियाँ
कुछ क़िस्से हमारे जिनमें है शैतानियाँ
थोड़ा सा बचपना है, थोड़ी सी नादानियाँ
कुछ क़िस्से हमारे जिनमें है शैतानियाँ

'गर चोट लगती कभी सँभाले आके तू ही
मेरे यार तुझसे बड़ा कोई मरहम नहीं है

अपनी यारी तो मोहब्बत से कम नहीं है
मैं तेरे बिना, तू मेरे बिना हमदम नहीं है
अपनी यारी तो मोहब्बत से कम नहीं है
मैं तेरे बिना, तू मेरे बिना हमदम नहीं है

हम दोनों के बीच कभी आएँ ना फ़ासले
चलती रहें शरारतें, चलते रहें चुटकुले
प-सा-रे-सा, प-सा-रे-सा
हम दोनों के बीच कभी आएँ ना फ़ासले
चलती रहें शरारतें, चलते रहें चुटकुले

ये हँसना और हँसाना, ये रूठना और मनाना
साथ है अगर तू तो कोई ग़म नहीं है

अपनी यारी तो मोहब्बत से कम नहीं है
मैं तेरे बिना, तू मेरे बिना हमदम नहीं है
अपनी यारी तो मोहब्बत से कम नहीं है
मैं तेरे बिना, तू मेरे बिना हमदम नहीं है



Credits
Writer(s): Aslam Surti, Bharat Rami
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link