Srivalli Remix

नज़रें मिलते ही नज़रों से नज़रों को चुराए
कैसी ये हया तेरी, जो तू पलकों को झुकाए?
रब जो पोशीदा है, उसको निहारे तू
और जो गर्वीदा है, उसको टाले तू

तेरी झलक अशर्फ़ी, Srivalli, नैना मदक-बर्फ़ी
तेरी झलक अशर्फ़ी, Srivalli, बातें करे दो-हर्फ़ी

तेरी झलक अशर्फ़ी...

Hmm, सारा ज़माना है मेरे पीछे
पर ये दीवाना है तेरे पीछे
सर ये झुकने ना दूँ दुनिया के आगे
पर तेरी पायल देखूँ कर के सर नीचे

ना तमन्ना हीरा-पन्ना, मुझको है बस तेरा बनना
एक झलक तेरी आँखों में ख़्वाब सजा जाए

तेरी झलक अशर्फ़ी, Srivalli, नैना मदक-बर्फ़ी
तेरी झलक अशर्फ़ी, Srivalli, बातें करे दो-हर्फ़ी

तेरी झलक अशर्फ़ी...



Credits
Writer(s): Devi Sri Prasad
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link