Har Pal Tere Khayalon Mein

हर पल जिनके ख़्यालों में पागल
क्या उनको भी है ख़बर होता क्या दर्द-ए-जिगर?
हर पल जिनके ख़्यालों में पागल
क्या उनको भी है ख़बर होता क्या दर्द-ए-जिगर?

जानाँ, ओ, मेरी जान-ए-जानाँ
मुश्क़िल है उनको भूल पाना
जानाँ, ओ, मेरी जान-ए-जानाँ
मुश्क़िल है उनको भूल पाना
मुश्क़िल है उनको भूल पाना

हाथों में हाथ डाले संग चले जो हमारे (संग चले जो हमारे)
ओ, हाथों में हाथ डाले संग चले जो हमारे
जाने ऐसा हुआ क्या बिख़रे हैं ख़्वाब सारे
...बिख़रे हैं ख़्वाब सारे

कोई ये तो हमें बतला दे
कैसे उन्हें बोल पाएँ?
कैसे उन्हें बोल पाएँ?

जानाँ, ओ, मेरी जान-ए-जानाँ
मुश्क़िल है उनको भूल पाना
जानाँ, ओ, मेरी जान-ए-जानाँ
मुश्क़िल है उनको भूल पाना
मुश्क़िल है उनको भूल पाना

आँखों में बनके सपने कल तलक जो रहे थे (कल तलक जो रहे थे)
ओ, आँखों में बनके सपने कल तलक जो रहे थे
दिल में बन करके धड़कन दर्द अपने सहे थे
...दर्द अपने सहे थे

कैसे वो सारी बातें भुला दें?
यादें वो सारी मिटा दें
यादें वो सारी मिटा दें

जानाँ, ओ, मेरी जान-ए-जानाँ
मुश्क़िल है उनको भूल पाना
जानाँ, ओ, मेरी जान-ए-जानाँ
मुश्क़िल है उनको भूल पाना
मुश्क़िल है उनको भूल पाना



Credits
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link