Srivalli LoFi - LoFi - Flip

नज़रें मिलते ही
नज़रों से नज़रों को चुराए
कैसी ये हया तेरी जो तू पलकों को झुकाए
रब जो पोषीदा है उसको निहारे तू
और जो गर्वीदा है उसको टाले तू
तेरी झलक अशरफ़ी स्रीवल्ली
नैना मादक बरफी
तेरी झलक अशरफ़ी स्रीवल्ली
बातें करे दो हर्फि
सारा ज़माना है मेरे पीछे
पर ये दीवाना है तेरे पीछे
सर ये झुकने ना दूं दुनिया के आगे
ये तेरी पायल देखूं कर के सर नीचे
तेरी झलक अशरफ़ी स्रीवल्ली
नैना मादक बरफी
तेरी झलक अशरफ़ी स्रीवल्ली
बातें करे दो हर्फि
तेरी सहेलियाँ सादा मामूली
उसके मुक़ाबले थोड़ी तू भली
जैसे ही सोल्वान चढ़ जाए सावन
तू क्या हर लड़की दिखे फूलों की कली
बाँस पे लिपटी लाल साड़ी
वो भी दिखे राजकुमारी
झुमके बिंदी और गजरे से
रूप निखर जाए फिर भी
तेरी झलक अशरफ़ी स्रीवल्ली
नैना मादक बरफी
तेरी झलक अशरफ़ी स्रीवल्ली



Credits
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link